शनिवार को मिले 8390 कोरोना संक्रमित, 118 की मौत

जनमंच टुडे/ देहरादून।

कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। राज्य में आज कोरोना से 118 लोगों की मौत हो गई जबकि 8390 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  238383 हो गई हैै,वहीं उत्तराखंड मे 158903 स्वास्थ्य हुए हैं। जबकि 71174  एक्टटीव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैै। कोरोना सेे अब तक 3548 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 8390 कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 118 की मौत हुई। आज  देहरादून में  3430 हरिद्वार में 812, पौड़ी में 203, उतरकाशी में 266 टिहरी में 424 बागेश्वर में 237, नैनीताल में 636  अल्मोड़ा में 247,पिथौरागढ़ में 208, उधमसिंह नगर में 1159,रुद्रप्रयाग में 271 चंपावत में 322 चमोली में 175  संक्रमित पाए गए।

जनमंच टुडे अपने सुधी पाठकों एवं जनता से विनम्र निवेदन करता है कि आप बेवजह घर से बाहर न निकलें, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, दो गज की दूरी बनाए रखें। मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथ साबुन  एल्कोहल वाले सेनेटाइजर से जरूर  साफ करें। घर पर रहे सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *