एक जिले से दूसरे जिले में आने, जाने के लिए अब चाहिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट

जनमंच टुडे/ देहरादून।
अगर आप अपने राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में आ और जा रहे हैं तो अब आपको आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या रैपिड एंटीजन रिपोर्ट अनिवार्य रूप में लाना होगा, आप पहले की तरह बेरोकटोक दूसरे जिले में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। राज्य के हर जिले के बॉर्डर पर सख्ती बरती गई है और हर व्यक्ति की गहनता से जांच जाएगी। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट बिना एंट्री नहीं मिलेगी। राज्य में प्रवेश करने के लिए स्मार्ट सिटी वेबपोर्टल पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वही विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों को एक हफ्ते हर हाल में अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहना होगा।