सोमवार को कोरोना ने ली 168 की जान, 5541 संक्रमित

जनमंच टुडे/देहरादून।
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर दिन इसकी चपेट में आने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब तक हज़ारों एक्टिव केस प्रदेश में है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, जो कि चिंता का विषय है। शासन, प्रशासन कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अन्य दिनों की भांति सोमवार को देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदेश में आज कोरोना के 5541 मामले सामने आए, जबकि 168 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2 लाख 49 हजार 814 कोरोना लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 66 हजार 521 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब 74480 एक्टिव केस है जिनका विभिन्न अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही कोरोना से अब तक 3896 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज देहरादून में 1857,उधमसिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591,टिहरी में 271, अल्मोड़ा में 87, बागेश्वर में 96, चमोली में 210, चम्पावत में 228, नैनीताल में 517, पौड़ी में 335, पिथौरागढ़ में 103, रुद्रप्रयाग में 158, उत्तरकाशी में 371 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।