पद ग्रहण करने से पहले ही रुखसत हुए मानसेरा

जनमंच टुडे/देहरादून।
विरोध होने के बाद सीएम के मीडिया सलाहकार बनाए गए दिनेश मानसेरा के नियुक्ति के आदेश निरस्त कर दिया गया है। उनकी नियुक्ति का भाजपा का एक खेमा पचा नहीं पा रहा था। आखिरकार भाजपा संगठन में हुए विरोध के बाद उनको पद संभालने से पहले ही रुखसत कर दिया गया है। दिनेश मानसेरा का एनडीटीवी इंडिया जुड़ा होना भी उनके लिए खतरा बना।