आज मिले 3658 कोरोना संक्रमित, 80 की मौत

जनमंच टुडे/देहरादून।

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है जो कि राहत देने वाला है। शासन, प्रशासन और पुलिस के अथक मेहनत से ऐसा हो पा रहा है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है जो कि चिंता का सबब बनता जा रहा है। आज प्रदेशभर में 3658 संक्रमित मिले, जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 80 कोरोना संक्रमितों ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया। देहरादून में सबसे अधिक 44 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 13, नैनीताल में 12, हरिद्वार में पांच, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में दो और उत्तरकाशी में एक मरीज की मौत हुई है। वहीं गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 8,006  लोगों ने  कोरोना को मात देकर घर को प्रस्थान किया। प्रदेश में अब तक 3 लाख 03 हजार 940 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 24 हजार 535 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  एक्टिव केस की संख्या अब 68,643 हो गई है। अब तक 5,484 मरीजों की मौत हो चुकी है।  आज देहरादून में 566, हरिद्वार 548, नैनीताल 414, पौड़ी 151, रुद्रप्रयाग में 143,टिहरी 315, उधम सिंह नगर में 503, चमोली में 205, अल्मोडा 182, चंपावत 93, बागेश्वर में 278, पिथौरागढ़ 189 और उत्तरकाशी में 71 कोरोना से संक्रमित पाए गए।

जनमंच टुडे  सुधी पाठकों एवं जनता से विनम्र निवेदन करता है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं,  जाए तो दो गज की दूरी बनाए रखें। मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथ साबुन , एल्कोहल वाले सेनेटाइजर से जरूर साफ करें। घर पर रहे सुरक्षित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *