जन की ‘आँखों का तारा’ बनी मित्र पुलिस

जनमंच टुडे/ सतपुली।
जैसा नाम वैसे काम के चरितार्थ को साकार करते हुए मित्र पुलिस कर्तव्य के साथ ही जनता के साथ मित्रता के साथ मानव धर्म भी निभा रही है। मित्र पुलिस कोरोना कर्फ्यू में बेसहारा का सहारा बनने के साथ ही भूखे प्यासे को भोजन और पानी की व्यवस्था कर रही है।
देवभूमि पुलिस को देखकर जहां बदमाश ख़ौफ़ खाते हैं । जनता से मधुर व्यवहार करती है तो आम जनता खाकी को देखकर भागती नहीं है, बल्कि उनको पलकों पर बैठाती है। कर्तव्य केे साथ मानवता का धर्म निभा रही मित्र पुलिस अब भूखों को भोजन, तो बीमारों को दवा उपलब्ध कराती है।
गांव या शहर की गलियों सड़कों पर जरुतमन्दों की मद्दत करती नजर आती है। कोरोना के इस महामारी में अपना घरबार छोड़कर आमजन की जीवन रक्षा के लिए ढाल बनकर उनके साथ खड़ी है। पुलिस के इस पुनीत काम का जनता सम्मान कर रही है और धन्यवाद दे रही है। थाना सतपुली भी कर्तव्य के साथ बखूबी से मानव धर्म निभा रही है।
कोरोना काल मे मिशन हौसला के तहत पौड़ी पुलिस भी आम जन को हर सम्भव मदद पहुँचाने के अनेक प्रयास कर रही है और जरूरदमन्दों की हरपल सहायता करने को तत्पर है। थाना सतपुली द्वारा थाना मेस में ट्रक ड्राइवरों के लिये फ़ूड पैकेट तैयार किये गए और नगर में विभिन्न सडकों पर जाकर चालकों को भोजन के पैकेट वितरित किया। थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की कोरोना कर्फ्यू में सभी ढाबे ओर रेस्टोरेंट बंद है, और ट्रक ड्राइवर भी आपदा की इस घड़ी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं व आवश्यक समान को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं। उनके प्रयासों से हम सब को सामान समय पर प्राप्त हो रहा है।
कोरोना कर्फ्यू से उनकेे भोजन की व्यवस्था भी नही हो पा रही है, इसलिये थाना मेस से ट्रक ड्राइवरो के लिये फ़ूड पैकेट तैयार कर वितरित किये गए है। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा उन्होंने आम जन से कोरोना कर्फ्यू ओर कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करने व बेवजह घरों से बाहर न निकले की अपील की ।
सतपुली से वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र राणा।