बागेश्वर के गुनाकोट में मकान पर गिरा पेड़, दो की मौत

जनमंच टुडे/बागेश्वर /देहरादून
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों पर मुसीबत बनकर बरस रही है। शुक्रवार तड़के बागेश्वर जिले में बारिश के चलते भारीभरकम पेड़ मकान के ऊपर गिर गया हादसे में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुँची राहत एवं बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बागेश्वर जनपद के गुनाकोट में बारिश के चलते शुक्रवार तड़के तीन बजे एक भारीभरकम पेड़ एक मकान पर गिर गया। सूचना पर उपजिलाधिकारी राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया व मलबे में दबे लोगों को निकाला व एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल पहुँचाया।डाक्टरों ने जाँच के बाद गीता देवी(45) पत्नी कैलाश राम और आदित्य राम(10) पुत्र गणेश राम को मृत घोषित कर दिया। जबकि कैलाश राम, पूरण कुमार उनके भाई मनोज कुमार उनकी बहनें निर्मला देवी, रेनू देवी, हरियाणा के झिरना गांव निवासी अशोक कुमार और मोहन राम का इलाज चल रहा है।