आज मिले 3626 कोरोना संक्रमित, 70 की मौत

जनमंच टुडे/देहरादून।
राज्य में कोरोना से हालत लगातार सुधार रहे हैं व धीरे, धीरे इस पर लगाम लग रही है। शुक्रवार को प्रदेशभर में कोरोना के 3626 नए मामले मिले हैं, जबकि 8731 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं आज कोरोना सेे 70 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 37566 तक पहुंच गया है।इनमें से अब तक 233266 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 63 हजार 373 एक्टिव केस है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है अब तक प्रदेश में कोरोना से 5600 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेशभर में 3626 संक्रमित मिले जबकि 70 मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक 43 संक्रमित मरीजों की मौत देहरादून जिले में हुई है। पौड़ी में 10, हरिद्वार में सात, नैनीताल में छह, ऊधमसिंहनगर में दो और चमोली व चंपावत में एक-एक मरीज की मौत हुई है। देहरादून में सबसे अधिक 699 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, ऊधमसिंहनगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, अल्मोड़ा में 187, पिथौरागढ़ में 178, पौड़ी में 177, टिहरी में 129, उत्तरकाशी में 89 और चंपावत में 48 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले है।
जनमंच टुडे सुधी पाठकों एवं जनता से विनम्र निवेदन करता है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, जाए तो दो गज की दूरी बनाए रखें। मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथ साबुन , एल्कोहल वाले सेनेटाइजर से जरूर साफ करें। घर पर रहे सुरक्षित रहें।