शिविर लगाकर किया कोरोना टेस्ट

जनमंच टुडे/ सतपुली।
शनिवार को एकेश्वर ब्लॉक के मलेथा में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट किया। शनिवार को एकेश्वर ब्लाक के मलेठी में पाठीसैन अस्पताल के डॉक्टर शिवम चौधरी की देखरेख में कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया में जिसमें में 54 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया । डा शिवम चौधरी ने बताया कि कोरोना संबंधित लक्षण दिखाई देने पर 47 लोगों को दवाई की किट वितरण की । इस मौके पर फार्मासिस्ट संदीप मंगवाई, रुचिका बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, शिवा, अंजलि ,ज्योति सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे । डॉक्टर शिवम चौधरी लगातार दूरस्थ गांव में कर रहे हैं कोरोना संबंधित कर रहे है, शिविर से लोगों को उसका लाभ मिल रहा है।