युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसियों पर हुआ मुकदमा

जनमंच टुडे/ हरिद्वार।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान धरना, प्रदर्शन करने पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर समेत सात नामजद और 20 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ कोविड-19 कर्फ्यू उल्लंघन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि गत दिवस को पतंजलि योगपीठ व बाबा रामदेव पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पतंजलि योगपीठ के गेट के बाहर बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया था और बाबा रामदेव से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की थी और मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था। शुक्रवार को पुलिस ने कोविड-19 कर्फ्यू उल्लंघन करने के आरोप में युकां प्रदेश अध्यक्ष व अन्य कांग्रेसियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।