पौड़ी जनपद में दो दिन में 5 कोरोना मरीजों की मौत

जनमंच टुडे/ पौड़ी।
जनपद में कोरोना कम पड़ता नजर नहीं आ रहा है। पौड़ी जनपद में दो दिन में 5 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, वही आज पौड़ी जनपद में 98 संक्रमित पाए गए। कोरोना से बेस अस्पताल कोटद्वार में दो दिनों में 5 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 202 तक पहुँच चुकी है। कोटद्वार अस्पताल में भर्ती जिन पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं, उनमे एक व्यक्ति रिखणीखाल, एक सँगलाकोटी, डाडामण्डी, लैंसडौन व एक कोटद्वार निवासी है।