आज मिले 1687 कोरोना संक्रमित, 58 की मौत

जनमंच टुडे/ देहरादून।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से कम हो रहा है। शनिवार को पूरे प्रदेश में 1687 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 58 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 1687 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 4446 लोग स्वास्थ्य होकर खुशी, खुशी घरों को लौटे। वहीं 58 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 327112 हो गई है। इनमे से 31110 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना के चलते प्रदेश में अब तक 6360 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को देहरादून जिले में 285 , हरिद्वार में 186, नैनीताल में 176, ऊधमसिंह नगर में 92, टिहरी में 80, अल्मोड़ा में 130, चमोली में 203, पौड़ी में 98, बागेश्वर में 63, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 34, उत्तरकाशी में 98, चंपावत जिले में 27 संक्रमित पाए गए।