सतपुली नगर में घर, घर बंटेगी दवा

जनमंच टुडे/ सतपुली।
सतपुली नगर पंचायत द्वारा कोरोना काल की महामारी में उप जिला अधिकारी के संदीप कुमार सतपुली के दिशा निर्देश पर सतपुली नगर पंचायत के चारों वार्ड में 24000 गोलियां आइवर मेक्टिन की दवाई वितरित की जाएगी। जिसमें आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर वितरित करेंगे । नगर पंचायत अधिकारी सुशील बहुगुणा ने बताया कि दवाई की पैकिंग का काम शुरू हो गया है जो कि महिला समूह द्वारा किया जा रहा है जिसमें मधु गंगा महिला सहायता समूह, महालक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह पैकिंग कर रही है। प्रत्येक वार्ड में एक आशा कार्यकर्ता तथा एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर दवाई वितरित की जाएगी और दवाई कैसे खाई जाएगी इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अधिकारी सुशील बहुगुणा रत्नेश बोठियालअनीता रावत मालती जुयाल कल्पेश्वर बोठियाल हेमलता सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा।