तीन किमी पैदल चल कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे पौड़ी के डीएम

जनमंच टुडे/ पौड़ी।

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे तीन किमी पैदल चलकर कल्जीखाल विकासखंड के चोण्डली गांव पहुँच और दूसरे, जनपदों, राज्यों से गांव लौटे प्रवासियों से मुलाकात की। इस दौरान गांव पहुँचने पर ग्रामीणों ने कोविड नियम का पालन करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। गांव  पहुंचने पर डीएम ने ग्रामीणों से बातचीत की और  स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली।

इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह कहा की सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, सामाजिक दूरी का पालन जरूर करे, सेनेटाइजर से हाथ धोएं और मास्क जरूर लगाए। ऐसा करने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने  ग्रामीणों को मुख्यमंत्री कोविड कीट व आइबर मेक्टिन कीट वितरित किया और खाने का तरीका भी बताया। इस दौरान डीएम ने कोविड काल में अपने गांव लौटे प्रवासियों से चर्चा की।

प्रवासियों ने डीएम से कहा कि जिला प्रशासन द्व गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध कराती है तो वह  गांव में ही रह कर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बनाएंगे। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में कृषि,उद्यान सहित अन्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। जिससे वह स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। साथ ही पलायन पर भी रोक लग सकेगी।  उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। कहा कि गांव में कम लागत से कार्य करने में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। जिससे आय का संसाधन बेहतर बन सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परिवार स्वरोजगार से जुड़ना चाहता है उसके लिए जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में कृषि हेतु सिंचाई के लिए भी पूरा प्रयास किया जाएगा। जिससे बंजर पड़ी खेती आबाद हो सकेगी। कहा की गांव में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का प्रस्ताव बनाकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चोण्डली गांव में आने वाले मोटर मार्ग का प्रस्ताव बनाकर जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। आस पास क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को भी किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने  कहा कि थानेश्वर महादेव की यात्रा हर वर्ष भव्य रूप से मनाएं जिससे बाहर रह रहे लोग अपने गांव आते जाते रहेंगे। इस दौरान अपने गांव लौटे प्रवासियों व अन्य लोगों ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। डीपीआरओ एमएम खान ने गांव लौटे प्रवासियों से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री कोविड कीट व आइबर मेक्टिन कीट उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि उस कीट के अंदर दवाई खाने का पर्चा की रखा गया है। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि संक्रमण से बचने के लिए गांव के आप-पास समय समय पर स्वच्छता अभियान, सेनेटाइजर करवाते रहें। कोविड काल मे अपने घर वापस लौटे जगदीश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी जी का गांव में आने पर काफी खुशी हुई है। कहा कि काफी लंबे समय बात अपने गांव लौटे हैं, अब गांव में ही स्वरोजगार अपनाने का मन बना दिया है।

उन्होंने कहा कि हम तीनों भाई व पूरा परिवार कोविड काल मे अपने घर लौटे जहां गांव में ही स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बनाना चाहते हैं। कहा कि गांव की विभिन्न समस्याओं हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं को पूर्ण करने के लिए भरोसा दिलाया गया है। जिलाधिकारी ने गांव पहुंचने से पूर्व थानेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर पूजा, अर्चना की।इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी जय प्रकाश भारद्वाज, एबीडीओ हरेंद्र कोहली, उमेश चंद्र बहुगुणा, कमल आर्य, जगमोहन सिंह, मनमोहन सिंह अन्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *