दूसरे के ‘चक्कर’ मे पति को मारा

जनमंच टुडे/ देहरादून।
देहरादून के थाना रायपुर पुलिस ने नत्थूवाला निवासी प्रॉपर्टी डीलर पति को प्रेमी द्वारा भेजी गई नींद की गोली खिलाकर हत्या करने के आरोप में पत्नी को रविवार को गिरफ्तार किया है, साथ ही हत्या की साजिश रचने में शामिल महिला के 25 वर्षीय जिम ट्रेनर प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 28 मई को अस्पताल से 43 वर्षीय पंकज भट्ट निवासी नत्थूवाला का डेथ मेमो मिला था। जिसके बाद पुलिस ने पंकज के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया था। उसके बाद 29 मई को मृतक की मां पुष्पा भट्ट ने अपने पुत्र की हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मृतक की मां पुष्पा भट्ट से पूछताछ की । इस पर मृतक की माँ ने बताया कि उसका बड़ा बेटा पंकज अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी एवं 4 वर्ष की बेटी आज्ञा के साथ घर के निचले फ्लोर पर रहता था। जबकि छोटा बेटा पारस अपनी पत्नी व मेरे साथ ऊपर वाले फ्लोर पर रहते हैं। पंकज भट्ट की शादी 2006 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही विजयलक्ष्मी और पंकज में झगड़े होते रहते थे। उन्होंने बताया कि विजयलक्ष्मी का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।सन्देश होने पर पंकज ने अपनी पत्नी के पास से दो मोबाइल पकड़े थे। जिनमें एक लड़के के साथ इसकी कई फोटो थी। मृतक की मां ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे की बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है।इसके बाद पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल खंगाली गई तो घटना की रात में एक नंबर पर 26 कॉल एक दूसरे को की गई थी। इस पर पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया की वह अपने पति पंकज भट्ट से छुटकारा चाहती थी। इसीलिए उसने उसको नींद की गोलियां की अधिक डोज दे दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की. जिसके बाद महिला के प्रेमी दीपक को बुलाया गया और उससेे सख्त पूछताछ की गई। जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसका और विजयलक्ष्मी का साल 2018 से मिलना जुलना था। वह जिम ट्रेनर है 2018 में उसकी मुलाकात विजय लक्ष्मी से एक जिम में हुई थी। तभी से दोनों की दोस्ती हो गई।