ग्रामीणों को दी घरों में रहने की सलाह

जनमंच टुडे/ ऊखीमठ।

लोक विज्ञान संस्थान देहरादून/P.S.I के सहयोग से कालीमठ घाटी व मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को  मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर,ऑक्सीमीटर, काेराेना की रोकथाम हेतु आवश्यक दवाइयां, PPE किट आदि सामग्री वितरित किये गये।

जन जागरुकता के अभियान के तहत ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह दी गयी। जानकारी देते हुए लोक विज्ञान संस्थान के क्षेत्रीय समन्यवक प्रदीप राणा ने बताया कि संस्थान द्वारा मदमहेश्वर घाटी के पाली – सरूणा, फाफज, गिरीया, मनसूना, गैड़, गडगू, बुरूवा, बेडूला, जग्गी – बगवान, राऊलैंक, उनियाणा, रासी, गौण्डार तथा कालीमठ घाटी के कालीमठ, कुणजेठी, स्यासू, ब्यूखी, कविल्ठा, कोटमा, चिलौण्ड, जाल तल्ला, जाल मल्ला तथा चौमासी गाँवों में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, आंक्सीमीटर, तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाइयां वितरित की गयी! उन्होंने बताया कि कालीमठ घाटी में बने दोनों कैंटोंमेंट जाेन में धीरे धीरे-धीरे सभी पाजीटिव रिकवर हो रहे हैं हालात बिल्कुल सामान्य हैं।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हर गाँव की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा जून माह के दूसरे सप्ताह में जरूरतमन्द लोगों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की जायेगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने सभी लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को घरों में सुरक्षित रहने का आवाहन किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप राणा , विशंभर भट्ट , संदीप राणा गिरीश नेगी, विकास पंवार सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे!

वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *