भाजपाइयों ने चलाया गांव,गांव अभियान

जनमंच टुडे/ ऊखीमठ।
जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के आह्वान पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के सभी मंडलो के प्रत्येक बूथों के गांव गांव में सेवा ही संगठन के निमित्त सेवा कार्य किए गए । जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ,जिला महामंत्री विक्रम कंडारी के साथ अगस्त्यमुनि ग्रामीण मंडल के अरखुण्ड बूथ के डालसिंह , बीरो ,बष्ठी आदि गांवो में मास्क , सेनिटाइजर एवं राहत सामग्री बांटी । वही रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने रुद्रप्रयाग नगर मंडल के अंतर्गत कंटेंटमेंट जोन ग्राम पंचायत तुना एवं बौंठा के गांव में जरूरमंद को राशन किट, मास्क , सेनिटाइजर , थर्मामीटर वितरण किये गये।
कोविड-19 के प्रभारी चंडी प्रसाद भट्ट ने उखीमठ मंडल के परोखी बूथ के परोखी गाँव में तथा जिलामहामंत्री अनूप सेमवाल ने अगस्त्यमुनि मंडल के अगस्त्यमुनि नगर एवं ग्रामीण मंडल के नाकोट रूमसी भोसाल बूथ के नाकोट रूमसी भोसाल गाव में मास्क एवं सेनिटाइजर बांटे । भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास डिमरी की अध्यक्षता में रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी की उपस्थिति में रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड डोनेट करने वालों को विधायक भरत सिंह चौधरी के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लड डोनेट कार्यक्रम में इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भण्डरी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत भाजपा जिला महामंत्री गौरव चौधरी , भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष कंडारी , लक्ष्मण कपरवान आदि भाजयुमो के जिला पदाधिकारी उपस्थित थे । महिला जिलाध्यक्ष कुंवर बर्त्वाल ने गुप्तकाशी बूथ के सेमी ,भोसारी गुप्तकाशी बूथ पर मास्क एवं सैनिटाइज वितरण किया । जनपद के अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने मंडलों के अंतर्गत कार्य योजना के तहत वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव में मास्क एवं सैनिटाइज वितरण किया ।
सभी जिला पदाधिकारी ,भाजपा समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं मंडलों के पदाधिकारी , मोर्चो के जिला एवं मंडल पदाधिकारी तथा वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत पढ़ने वाले गांवो एवं वार्डो में सेनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया । सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात भी सुनी। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया ।
वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी।