डीएम बोले, विश्व पर्यावरण दिवस  पर चलेगा स्वच्छता अभियान

जनमंच टुडे/ देहरादून।

विश्व पर्यावरण दिवस  पर जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देश पर जनपद में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जनपद मुख्यालय में प्रातः 08ः30 बजे से 09ः30 बजे तक विकास भवन परिसर, कण्डोलिया पार्क, कण्डोलिया देवप्रयाग रोड़, कण्डोलिया ल्वाली रोड़ एवं कांसखेत रोड़ पर तथा ब्लाॅक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी/अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति पौड़ी गढ़वाल आशीष भटगांई ने कहा कि विकास भवन परिसर में स्वच्छता अभियान समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, मत्स्य विभाग द्वारा सम्पादित किया जायेगा तथा इसके लिए समन्वयक अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी/मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी होंगे। इसी प्रकार कण्डोलिया पार्क, कण्डोलिया देवप्रयाग रोड़ में स्वजल, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण विभाग, बाल विकास, सेवायोजन व प्राथमिक शिक्षा द्वारा स्वच्छता अभियान सम्पादित किया जायेगा।  समन्वयक अधिकारी परियोजना प्रबन्धक स्वजल/जिला पंचायतराज अध्किाारी/जिला शिक्षा अधिकारी(बेसिक) होंगे, जबकि कण्डोलिया ल्वाली रोड़ एवं कांसखेत रोड़ पर ग्राम्य विकास, वन प्रभाग, डीआरडीए, माध्यमिक शिक्षा, उरेडा, प्रान्तीय रक्षक दल, लोनिवि, लघु सिंचाई, एआरसीएस, बचत एवं अन्य विभाग द्वारा सफाई की जायेगी तथा समन्वयक अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी होंगे। उन्होेंने संबंधित समन्वयक /जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने कार्मिकों के साथ आवश्यक संख्या मंे ग्लब्स, मास्क, झाड़ू व कटटों इत्यादि की व्यवस्था कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सम्पादित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री भटगांई ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अपने-अपने विकासखण्ड के मुख्यालय में तथा ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता अभियान चलायेंगे, जिसमें मुख्यतः परिसर की सफाई, धारे, नौलों तथा सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाए। कहा कि स्वच्छता अभियान के फोटोग्राफ एवं छोटी-छोटी वीडियोग्राफी कर स्वजल कार्यालय की ई-मेल आईडी कचउनऋचंनतप/तमकपििउंपसण्बवउ पर अनिवार्य रूप से भेजेंगे।

…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *