बरसाती सीजन में हर तहसील प्रशासन रहे मुस्तैद

जनमंच टुडे/ पौड़ी।

आगामी बरसाती सीजन को देखते हुए डीएम डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने सभी तहसील प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गम्भीरता को समझे और  मुस्तैद रहे। उन्होंने कहा कि कार्य मे कोई भी हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। डीएम ने गत दिवस सभी तहसीलों को सक्रियता से मुस्तैद रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए  थे।

इसी  क्रम में आज उपजिलाधिकारी पौड़ी श्याम सिंह राणा ने तहसील पौड़ी में  आपदा उपकरणों का परीक्षण करते हुए, तहसीलदार हरिमोहन खंडूरी को सभी उपकरणों को चालू अवस्था में रखने के निर्देश दिए, साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए कार्मिकों का रूटीन 24 घंटे की ड्यूटी लगाते हुए, कंट्रोल रूम नम्बर 01368 222422 जारी की। उन्होंने तहसील अंतर्गत समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आपदा आदि घटनाओं की जानकारी उक्त नंबर पर संपर्क करते हुए दर्ज करें, ताकि तत्काल घटना पर आवश्यक कार्रवाई कर, जान-माल को सुरक्षित किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *