कोरोना को हराने के लिये सबका सहयोग जरूरी

जनमंच टुडे/नैनबाग नई टिहरी।
हंस कल्चरल सेंटर और जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट के सहयोग से जौनपुर विकासखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को पीपीई किट, थर्मल स्कैनर,ओकसीमीटर,मास्क समेत अन्य सामान वितरित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में यह सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बिष्ट ने कहा कि इस महामारी से निजात पाने के लिए सभी राजनीतिक दलों, पार्टियों के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासनिक कर्मी और जनता को एक साथ मिलकर ही लड़ना होगा। उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया। थत्यूड और नैनबाग में बचाव सामग्री व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, जयपाल सिंह रावत, अनिल कंडारी, विनोद कवि समेत कई स्वयंसेवको ने वितरित करने में अपना योगदान दिया।
- शिवांश कुंवर, नैनबाग।