गरीब व असहाय लोगों की मदद में जुटा केदारनाथ समाज सेवा

जनमंच टुडे/ ऊखीमठ।

केदारनाथ समाज सेवा के सहयोग व पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामग्री वितरित की। साथ ही अन्य गांवों में भी गरीब व असहाय परिवारों का चयन किया जा रहा है । केदारनाथ समाज सेवा अध्यक्ष राज शेखर लिंग ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गरीब व असहाय परिवारों के सन्मुख रोजी – रोटी का संकट बना हुआ है, इसलिए केदारनाथ समाज सेवा द्वारा तुंगनाथ घाटी के पावजगपुडा, कैल, मक्कू , ढिलणा ग्वाड गांवों में गरीब व असहाय लोगों का चयन कर उन्हें खाद्यान सामाग्री पहुंचायी गयी है। वही अन्य गांवों में भी गरीब व असहाय परिवारों की सूची तैयार की जा रही है जिससे समय पर उन्हें खाद्यान सामाग्री पहुंचायी जा सके। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष भी केदारनाथ समाज सेवा द्वारा लाकडाउन के समय गरीब व असहाय परिवारों की हर सम्भव मदद की गयी थी व भविष्य में भी गरीब व असहाय परिवारों की मदद का प्रयास किया जायेगा ।

थानाध्यक्ष मुकेश थलेडी़ ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक मिशन हौशला के तहत मदमहेश्वर घाटी व तुंगनाथ घाटी में चार दर्जन से अधिक गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री पहुंचायी गयी है । अन्य गांवों के जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर गरीब व असहाय परिवारों की सूची तैयार की जा रही है व हर गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री पहुंचाने के प्रयास किये जायेंगे। प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गरीब व असहाय परिवारों के सन्मुख दो जून की रोटी का संकट बना हुआ है, मगर कुछ सामाजिक संगठनों तथा कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत तौर पर गरीब व असहाय परिवारों की मदद की जा रही है जो कि सराहनीय पहल है! इस मौके पर नवदीप नेगी, घुघरी नेगी पीताम्बर दत्त, रियाज अली मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *