जरूरतमंदों को दिए राशन एवं दवा किट

जनमंच टुडे/ नैनबाग।

टिहरी गढ़वाल के नैनबाग जौनपुर में श्री गुरु हरकिशन कीर्तन एकेडमी देहरादून कि संस्था ने 171 जरूरतमंद ,निर्धन परिवारों को राशन किट और मेडिकल किट वितरित किया। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगे कोविड कर्फ्यू ने अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है। खासकर रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लिए रोटी का प्रबंध करना भी मुश्किल हो गया है। कोविड कर्फ्यू के बाद तो गरीब तबके को सबसे अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

जनपद के कई गांवों में आवाजाही बन्द होने से लोग परेशान हैं, ऐसे में कई संस्था जरुरतमंद व गरीब लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध करवा कर्बुनको राहत प्रदान कर रही हैं। गुरुवार को नैनबाग जौनपुर में श्री गुरू हर किशन कीर्तन एकेडमी देहरादून ने जरूरत मन्द लोगों को राशन एवं  मेडिकल किट दिए।  विष्टोशी वार्ड से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट के सहयोग से क्षेत्र के कई जरूरतमंदों को राशन किट और मेडिकल किट वितरित की गई।  इस दौरान बिष्ट ने कहा कि कोरोना के चलते दिहाड़ी, मजदूरी करने वाले लोगों के सामने जो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि संस्था ने जरुरमन्दों को राशन एवं दवा किट देकर कुछ राहत दी है। बिष्ट  का कहना है कि आगे भी इसी तरह से जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे।  व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, अनिल कंडारी, विनोद कवि, किशन नौटियाल, अजित पंवार ने भी इस पुनीत कार्य में अपना पूरा योगदान दिया।

  •  नैनबाग टिहरी गढ़वाल से शिवांश कुंवर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *