राहत: आज मिले 589 कोरोना संक्रमित,31 की मौत

जनमंच टुडे/ देहरादून।

प्रदेश में अब कोरोना अवसान की ओर जा रहा है, इससे लोगों ने चैन की सांस ली है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को कोरोना के 589 नये मामले सामने आए,जबकि 31 संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही  प्रदेश में कोरोना से मरने वालों   की संख्या बढ़कर 6573 हो गई है। वही 3355 लोग ठीक हुए । अब  राज्य में एक्टिव केस की संख्या 22530 रह गई है। आज देहरादून  में 136, हरिद्वार में 104, अल्मोड़ा में 46, बागेश्वर में 17, चमोली में 50, चंपावत में 02, नैनीताल में 75, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 22, रूद्रप्रयाग 13, टिहरी में 21 , यूएसनगर में 70 उत्तरकाशी जिले में 21 नए मामले सामने आए।

जनमंच टुडे  सुधी पाठकों एवं जनता से विनम्र निवेदन करता है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं,  जाए तो दो गज की दूरी बनाए रखें। मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथ साबुन , एल्कोहल वाले सेनेटाइजर से जरूर साफ करें। घर पर रहे सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *