स्कूल मैनेजमेंट कार्यप्रणाली की हो जांच : डीपीएस रावत

जनमंच टुडे/ पौड़ी।

पोखडा के तिलखोली पब्लिक इंटर कॉलेज कोरोना काल में शासन, प्रशासन के नियमों को ताक में रख कर स्कूल मैनेजमैंट कमेटी द्वारा  कमेेटी मैनेजर का चुनाव कराना स्कूल मैनेजमेंट को भारी पड़ गया है, शिकायत के बाद शिक्षा निदेशालय नेे स्कूल से जबाब तलब किया है।प्रशासन के नियमों का अनदेखा कर चुनाव कराने कराने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व लोस सांसद प्रत्याशी डीपीएस रावत ने कहा कि मामले को लेकर जल्द ही  मुख्यमंत्री व शिक्षा निदेशालय  को ज्ञापन भेेेजकर स्कूल मैनेजमैंट कमेटी भंग कर   सभी व्यवथा अपने हाथों में लेने की मांग की है। रावत ने कहा कि  स्कूल मैनेजमेंट हमेशा गलत निर्णयों के चलते सुर्खियों में रहता है। स्कूल मैनेजमैंट कमेट अपनी मर्जी से चुनाव करवा रही है। जो कि नियमों के खिलाफ है। स्कूल का मैनेजमेंट पोखड़ा एवं अन्य कुछ ब्लाक के रसूखदार लोगों को मैनेजमेंट से शामिल कर रहा है, जबकि नियमानुसार गांव के आसपास के ग्राम सभाओं से ही मैनेजमेंट में सदस्य बन सकते हैं,और कोरोना काल मे वह इस काम को अंजाम दे रही है, ऐसे में प्रशासन को स्कूल प्रशासन पर शक्त कार्रवाई करनी चाहिये। रावत ने कहा कि विगत वर्ष भी ईस स्कूल में नियुक्तियों को लेकर मैनेजमेंट ने गड़बड़झाला किया था, जिसके बाद की लोगों ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद मैनेजमेंट ने नियुक्तियों को स्थगित कर दिया था। डीपीएस रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षा निदेशालय  को  इस संबंद मे ज्ञापन दिया जायेगा । वही दूसरी ओर संतन सिंह नेगी, प्रेम सिंह नेगी, धर्मबीर सिंह, योगेंद्र सिंह रावत आदि ने कहा कि मैनेजमेंट ने एक ऐसे समाचार पत्र में  चुनाव को लेकर विज्ञप्ति निकाल दी,जिस अखबार की पहुँच क्षेत्र में है ही नहीं, जबकि अन्य अखबारों में इसे लेकर विज्ञप्ति जारी नहीं की गई।  उन्होंनेेस्कूल  मैनेजमैंट कमेटी गुपचुप तरीके से अपनी मनमर्जी से मैनजर का चुनाव करवाने का आरोप लगाया है और। प्रशासन से इस मामले में दखल देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

  • पौड़ी से जगदम्बा डंगवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *