आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं के आगणन जल्द उपलब्ध कराएं

जनमंच टुडे/ नई टिहरी।
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आपदा से क्षतिग्रस्त राजकीय परिसंपत्तियों की तहसीलवार समीक्षा की। बैठक में आपदा से शतिग्रस्त परिसंपत्तियों के आगणन प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों ने आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं के आगणन तैयार नही किये हैं वह तत्काल आगणन तैयार करते जिला कार्यलय को उपलब्ध कराएं। बैठक में अधिशासी अभियंता राजकीय सिंचाई बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय सिंचाई की कुल 81 योजनाएं आपदा से क्षतिग्रस्त हुई है जिसमे 40 घनसाली, 11 कीर्तिनगर व 15 नरेंद्रनगर तहसील अंतर्गत योजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि कुल शतिग्रस्त योजनाओं में से 15 के आगणन जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिए गए है। लघु सिंचाई विभाग की कुल 95 योजनाओं क्षतिग्रस्त हुई है जिसमे 49 कीर्तिनगर, 14 भिलंगना, 8 जाखणीधार, 9 थौलधार, 6 देवप्रयाग, 5 चम्बा व 4 जौनपुर की योजनाएं शामिल है। कुल योजनाओं में से कीर्तिनगर की 49 योजनाओं के आगणन जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिए गए है जबकि शेष आगणनों को 3-4 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि उनकी कुल 65 योजनाएं/परिसंपत्तियां आपदा से शतिग्रस्त हुई है। जिसमे से 53 योजनाओं के आगणन तैयार किये जा चुके है और जल्द ही जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग घनसाली द्वारा 13, 5 टिहरी आगणन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराए गए है। पीएमजीएसवाई टिहरी प्रथम द्वारा 03, कीर्तिनगर द्वारा 07, नरेंद्रनगर द्वारा 03 व चम्बा डिवीज़न द्वारा 05 आगणन उपलब्ध कराए गए है। जिलाधिकारी ने आपदा से शतिग्रस्त परिसम्पतियों के शेष आगणनों को प्रथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि विकासखण्ड स्तर से कीर्तिनगर व थौलधार को छोड़कर अन्य सभी विकासखंडों से आपदा से शतिग्रस्त परिसंपत्तियों के एस्टीमेट प्राप्त हो चुके है। विकासखंड कीर्तिनगर व थौलधार द्वारा आगणन उपलब्ध नही कराने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित खंड विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण तालब किया है।