‘रोशनी जन सेवा संस्था’ ने घनसाली के ग्रामीणों के लिए भेज़ी दवा

जनमंच टुडे/ देहरादून।
‘रोशनी जन सेवा संस्था’ के संस्थापक अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोरोना वॉरियर गीताराम जायसवाल ने संस्था के प्रदेश सचिव मकान लाल बेसरियाल के अनुरोध पर टिहरी गढ़वाल के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के 15 हजार लोगो के लिए दवाई दवा भेज़ी गई । संस्था के केंद्रीय महासचिव संजय कुमार गौतम ने संस्था के प्रमुख के निर्देश पर दवा क्षेत्र में पहुँचाई गई। उन्होंने कहा कि मकान लाल अपने क्षेत्र में लोगो की सेवा निःशुल्क सेवा कर रहे हैं, ऐसे में सभी को उनके इस जनसेवा के कार्य मे सहयोग करना चाहिए। जायसवाल नेे बताया कि इससे पूर्व में भी संस्था ने 35 हजार ग्रामीणों को दवा भेज़ी गई थी ‘ रोशनी जन सेवा संस्था’ के संरक्षक राजीव महर्षि ने संस्था के कार्यों की सराहना की । उन्होंनेे कहा कि संस्था निस्वार्थ भाव से जनसेवा कर रही है, जो की प्रशंसनीय है। अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण माँगरिया ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए जायसवाल की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोशनी जनसेवा संस्था जनसेवा एवं मानव धर्म का बखूबी निर्वहन कर रही है, संस्था की जितनी भी तारीफ की जाए वह बेहद कम है। संस्था के प्रमुख गीताराम जायसवाल ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारियों के सहयोग व जिम्मेदारियो बलबूते , हम जनसेवा कर रहे हैं, हमारे सभी सदस्य बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि संस्था के महासचिव संजय कुमार गौतम के कार्य बेहद सराहनीय है , वह अपने कार्यो को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।