‘ लाडली’ को मां के हाथों से छीनकर ले गया गुलदार

जनमंच टुडे/ पिथौरागढ़।

रविवार को जनपद के गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय के जरमाल गांव के तोक छाता में  ढाई वर्षीय बालिका को उसके मां के हाथ से छीनकर ले गया । शोर मचाने पर मजदूरों ने गुलदार का पीछा किया, लेकिन वह जंगल मे ओझल हो गया। जानकारी के अनुसार छाता गांव में नेपाल निवासी विकास बहादुर थापा लीसा निकालने का काम करता है। रविवार को उसकी पत्नी सरिता ढाई साल की पुत्री रिया को साथ लेकर पानी लेने गई थी। रिया अपनी माँ का हाथ पकड़ कर उसके साथ चल रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार ने झपटा मारकर सरिता के हाथ से रिया को छीन लिया। वह कुछ कर पाती इससे पहले गुलदार रिया को लेकर ओझल हो गया। सरिता ने तुरंत शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे  मजदूर और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गुलदार के पीछे भागे, लेकिन गुलदार का  कहीं पता नहीं चला। सूचना  मिलते ही वन रक्षक दीवान सिंह टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बालिका की तलाश में जुट गए, लेेकिन बालिका का कहीं पता नहीं चल पाया। वन विभाग  व ग्रामीण जंगल में बालिका की तलाश में जुटे हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *