‘कोविड कर्फ्यू’ एक सप्ताह और बढ़ा

जनमंच टुडे/ देहरादून।
शासन ने ‘कोविड कर्फ्यू’ को एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है। प्रदेश में अब 22 जून तक कोविड कर्फ्यू रहेगा इसके बाद से अनलॉक की प्रक्रिया प्रदेश में शुरू होगी।शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार ने 15 से 22 जून तक छूट के दायरे को भी बढ़ा दिया है। चार धाम यात्रा के लिये चमोली,रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपद के वाशिंदों को इन धामों के दर्शन के लिए आर टी पी सी आर निगेटिव रिपोर्ट होगी। मिठाई की दुकान पांच दिन खुलेंगे। अब शादी, अंत्येष्ठि में 50 शामिल होने की अनुमति होगी, लेकिन शादी में आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगा। अब सड़कोों पर विक्रम ऑटो चल सकेंगे। व्यापारियों की मांगों को देखते हुए सरकार ने तीन दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी है। 16, 18 और 21 जून को परचून ,जनरल मर्जेन्ट व स्टेशनरी और किताबों की दुकानों के साथ ही शराब आदि व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाएंगे।