पंचतत्व में विलीन हुई इंदिरा हृदयेश

जनमंच टुडे/ हल्द्वानी।
उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ व कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। चित्र शिला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। हृदयेश के बेटे सुमित, सौरभ, बाबा और पोते ने उनको मुखग्नि दी। डॉ. इंदिरा हृदयेश के अंतिम दर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। सुबह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इंदिरा हृदयेश के आवास पर पहुँचे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा से पूर्व इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर स्वराज आश्रम लाया गया। जहां उनके प्रशंसकों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।