हादसे में एक की मौत

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश।
शिवपुरी क्षेत्र में मैक्स और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मैक्स चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे एम्स में भर्ती कराया है। सोमवार शाम को शिवपुरी से एक वाहन तपोवन की ओर जा रहा था। पेट्रोल पंप पर मैक्स और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मैक्स चालक सीताराम (35) निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार हरजीत सिंह रावत (18) पुत्र देनू सिंह रावत निवासी मेंडोल पौड़ी गढ़वाल घायल हो गया। जिसे पुलिस ने ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया है।