गुरु शिष्या के रिश्तों को किया तार- तार

जनमंच टुडे/हल्द्वानी।
घर में ट्यूशन के बहाने बुलाकर छात्र के साथ कुकर्म करने की कोशिश के आरोपित एक प्रतिष्ठित स्कूल के टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता निवासी 16 वर्षीय किशोर ग्रामीण क्षेत्र के एक प्रतिष्टित स्कूल में पढ़ता है। आरोप है कि वहां पर पीटीआई टीचर पढ़ाई के बहाने छात्र से व्हाट्सएप में चैटिंग करने लगा। धीरे-धीरे वह किशोर से अश्लील बातें करने लगा। पिछले दिनों उसने पढ़ाई के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। वहां से बमुश्किल भागे छात्र ने घर जाकर मामले की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।