पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे पौड़ी व श्रीनगर के मंदिर

जनमंच टुडे/ पौड़ी/श्रीनगर।
उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में कमलेश्वर – धारीदेवी-देवलगढ़-खिर्सू-कण्डोलिया मंदिर, क्यूंकालेश्वर मंदिर पौड़ी को धार्मिक/पर्यटन सर्किट बनाने को लेकर मंदिरों के पुजारी, जन प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। कमलेश्वर – धारीदेवी-देवलगढ़-खिर्सू-कण्डोलिया मंदिर, क्यूंकालेश्वर मंदिर पौड़ी को धार्मिक/पर्यटन सर्किट बनाने को लेकर मंगलवार को श्रीनगर महिला थाना के सभागार में बैठक हुई। मंत्री रावत ने इस मौके पर पर्यटन विभाग के कार्यदायी संस्थान द्वारा तैयार किये गये डीपीआर/डिजाइन का अवलोकन किया। इस दौरान मंत्री ने पर्यटन सर्किट के तहत मंदिरों आदि परिसर क्षेत्रों में होने वाले कार्यो को जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी से निर्माण कार्यो को गति देने के निर्देश दिये।
उन्होंने पर्यटन सर्किट के डिजाइन का अवलोकन करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी को संबंधित पुजारी एवं बुद्धिजीवियों से वार्ता करते हुए अंतिम रूप देने को कहा। इस दौरान उन्होने मेरिनड्राइव एवं ठंडी सड़क के डिजाइन का भी अवलोकन करते हुए, डिजाइन का चयन करते हुए सहमति प्रदान की। मंत्री डा रावत ने कहा कि विकास की सतत प्रक्रिया चलती रहे यहीं उनकी मंशा है, कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में लंबित पडे़ पेयजल पंपिंग योजना, अस्पतालों का निमार्ण कर लोकार्पण किया है, वहीं बच्चों के लिए स्कूलों को चटाई मुक्त करके सुविधा मुहैया किया है। इस तरह के कार्य वे निरंतर करते रहेंगे।, जिससे जनता को लाभ मिल सके। कहा कि श्रीनगर विधान सभा के गांवों में पुस्तकालय बनाये जा रहे है, तथा कोई भी निरक्षर न हो उनके लिए साक्षर कार्यक्रम जल्द शुरू होंगे। डॉ रावत ने कहा कि पर्यटन सर्किट बनने से पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी जिससे रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर मंत्री डा रावत को पुजारी द्वारा चुनरी ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा/पूर्व प्रमुख संपत सिंह रावत सरल, प्रदेश सहकारिता संघ अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, पूर्व नगरध्यक्ष गिरीश पैन्युली, अपर जिलाधिकारी डा एस. के. बरनवाल, पुजारी कमलेश्वर मंदिर महंत आशुतोष पुरी, मुकेश चमोली, देवलगढ़ मंदिर पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल, धारीदेवी मंदिर पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, सीओ एस.डी. नौटियाल, सहायक अभियंता गढ़वाल मण्डल अजय दिवाकर, अर्किटेक अक्षय अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।