जशोदा बेन मोदी के जन्मदिन पर किया पौधरोपण

जनमंच टुडे/ हल्द्वानी।
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी के 70 वें जन्मदिन पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी राजपुरा राजकीय इण्टर कॉलेज में फलदार, पुष्पदार व छायादार पौधों का रोपण कर जशोदा बेन मोदी का 70 वाँ जन्मदिन मनाया।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार ने संयुक्त रूप से कहा कि सँसार में हर मनुष्य का अपना अपना व्यक्तित्व है वही मनुष्य की पहचान है कोटि कोटि मनु्ष्यों की भीड़ में भी वह अपने निराले व्यक्तित्व के कारण पहचाना जाता है यही विशेषता एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्म पत्नी जशोदाबेन मोदी की है , क्योंकि प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद भी जशोदा बेन मोदी ने भारतहित कार्य के लिये अपने त्याग तपस्या दृढ़ संकल्प के साथ सामाजिक साधारण जीवन जी रही है।
इस दौरान संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार रितिक साहू मनीष साहू सौरभ दयाल दीपक प्रजापति सूरज मिस्त्री सुशील राय मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।