कहीं हुआ भूस्खलन, कहीं फटा बादल

जनमंच टुडे/ पौड़ी।

डीएम के निर्देश पर पौड़ी में जिले में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, राहत व इंसीडेंट रेस्पोंस सिस्टम (आईआरएस)  के दायित्वों के निर्वहन में महारत हासिल करने, आपदा पूर्व तैयारियों एवं क्षमता विकास में वृद्धि करने व परखने के लिए  बुधवार को बचाव का पूर्वाभ्यास(मॉक ड्रिल) किया गया जिसमें  बचाव दल खरा उतरा। आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना के अनसार समय 11: 15 बजे रांसी रोड पर भूस्खलन होने से जनहानि एवं लोगों  के घायल होने की सूचना पर स्टेजिंग एरिया कंडोलिया मैदान से तहसीलदार के नेतृत्व में राहत एवं बचाव दल रवाना किया गया। सुबह  11 बजकर  15 मिनट पर जैसे ही आने की सूचना प्राप्त होते ही आईआरएस सिस्टम सक्रिय हुआ और सभी सेक्शन के नोडल अधिकारी जिला कार्यालय परिसर में एकत्र हुए व घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।

इस दौरान आपदा कंट्रोल रूम को फिर 11 बजकर 20 मिनट पर कंडोलिया से 50 मीटर दूरी पर बादल फटने की घटना की सूचना मिली तो स्टेजिंग एरिया कंडोलिया मैदान से नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में राहत एवं बचाव दल रवाना किया गया  और उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया।एक बार फिर आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि 11: 25 बजे टेका रोड पर बस दुर्घटना होने हो गई है तो  स्टेजिंग एरिया कंडोलिया मैदान से खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में राहत एवं बचाव दल रवाना किया गया है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आईआरएस सिस्टम के अन्तर्गत स्टेजिंग एरिया कण्डोलिया मैदान को तत्काल क्रियाशील किया गया स्टेजिंग ऐरिया मैनेजर के रूप में उपजिलाधिकारी, पौडी को नामित करते हुये उपजिलाधिकारी पौड़ी के द्वारा घटना के प्रबन्धन हेतु प्राप्त होने वाली राहत सामग्री/उपकरणों को स्टेजिंग एरिया में सुव्यवस्थित करते हुये घटना स्थल से प्राप्त होने वाली मांग के अनुसार राहत सामग्री घटना स्थल हेतु भेजी गई। घटना घटित की सूचना प्राप्त होते ही स्टेजिंग एरिया से तत्काल राहत बचाव दल  प्रातः 11ः12 बजे घटना स्थल हेतु रवाना किया गया किन्तु कण्डोलिया के निकट मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण बचाव दल घटना स्थल हेतु पैदल चला जो कि  प्रातः 11ः30 बजे घटना स्थल पर पहुंचा एवं राहत कार्य आरम्भ किया गया।

मोटर मार्ग खोले जाने हेतु तत्काल जेसीबी की मांग की गई स्टेजिंग एरिया मैनेजर द्वारा तत्काल जेसीबी मशीन भिजवाते हुये 11ः45 बजे मोटर मार्ग यातायात हेतु खोला गया।  प्रातः 11ः50 बजे घटना स्थल से एम्बुलैंस की मांग की गई स्टेजिंग एरिया तत्काल मौके हेतु एम्बुलैंस रवाना की गई जोकि 12ः15 बजे घटना स्थल पर पहुंची। बचाव दल द्वारा 1ः14 बजे वाहन में सवार 2 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर निकाला गया रेस्क्यू कर निकाले गये व्यक्तियों में 1 व्यक्ति सामान्य तथा 1 व्यक्ति गम्भीर घायल हुआ था सामान्य घायल को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया तथा गम्भीर घायल को मौके पर प्राथमिक उपचार देते हुये उपचार हेतु जिल चिकित्सालय भेजते हुये रेस्क्यू कार्य समाप्त कर दिया गया।

कण्डोलिया से लगभग 1-2 किमी आगे टेका रोड़ पर वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित दर्शायी गई जिसमें कि समय प्रातः 11ः27 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्ग पर वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है जिसमें कि 2 व्यक्ति मृतक एवं 03 व्यक्ति घायल बताया जाना अवगत कराया गया। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा घटना स्थल हेतु बचाव दल भेजे जाने हेतु अवगत कराया गया। स्टेजिंग एरिया मैनेजर द्वारा तत्काल घटना स्थल हेतु समय प्रातः 11ः30 बजे राहत बाचाव टीम भेजी गयी जोकि प्रातः 11ः45 बजे घटना स्थल पर पहुंची एवं राहत बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया। घटना-सी में ग्राम ननकोट के कच्चे मोटर मार्ग पर गांव से लगभग 50 मीटर आगे बादल फटने की घटना दर्शायी गई जिसके अन्तर्गत पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया कि समय प्रातः 11ः15 बजे ग्राम ननकोट से 50 मीटर पहले कच्चे मोटर मार्ग पर बादल फट गया है जिसमें कि। स्टेजिंग एरिया मैनेजर द्वारा समय प्रातः 11ः36 बजे घटना स्थल हेतु राहत बचाव दल रवाना किया गया।

 

घटना स्थल के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट न होने के कारण राहत बचाव दल घटना स्थल से पृथक मार्ग पर चला गया जिसके सम्बन्ध में आपदा परिचालन केन्द्र द्वारा डीसीआर पौड़ी के माध्यम से सम्बन्धित टीम को घटना स्थल की लोकेशन उपलब्ध करायी गई जिसके उपरान्त समय प्रातः 11ः51 बजे टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम द्वारा अवगत कराया गया कि घटना स्थल पर 3 भवन, एवं 1 गौशाला क्षतिग्रस्त होने तथा 4 मवेशियों के दबने की आशंका एवं क्षतिग्रस्त भवनों में 5-7 व्यक्तियों के दबे होने की सम्भावना व्यक्त की गई। 11ः53 बजे मेडिकल टीम घटना स्थल पर पहुंची एवं उपचार सम्बन्धी कार्य प्रारम्भ किया गया। समय प्रातः 11ः53 बजे घटना स्थल से 1 एम्बुलैंस की मांग की गई जिसे स्टेजिंग एरिया द्वारा प्रातः 11ः54 बजे रवाना किया गया जोकि समय 11ः57 बजे घटना स्थल पर पहुंची। साथ ही घटना स्थल से समय प्रातः 11ः57 बजे 2 गैंती, 3 फावड़े, 3 स्ट्रेचर एवं रेस्क्यू टीम हेतु पानी की बोतलों की मांग की गई जो कि स्टेजिंग एरिया द्वार तत्काल घटना स्थल हेतु भेजे गये। समय 12ः 4 बजे घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन काटी गई। 12ः26 बजे घटना स्थल से 1 बाॅड़ी प्राप्त की गई तथा समय 12ः40 बजे रैस्क्यू के दौरान 2 बैल, 1 दुधारू गाय एवं 1 बछड़ा मृत पाये गये।  12ः47 बजे क्षतिग्रस्त भवनों में मलवे की खुदाई के दौरान 2 बाॅडी बरामद की गई। मृतकों के सम्बन्ध में सम्बन्धित तहसीलदार/थानाध्यक्ष द्वारा पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। उक्त घटना में 2 व्यक्ति घायल भी हुये जिन्हें कि एम्बुलैंस की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा गया।  12ः48 बजे रेस्क्यू समाप्ति की घोषणा की गई। 1ः15 बजे समस्त रेस्क्यू टीमें स्टेजिंग एरिया कण्डोलिया मैदान में वापस पहुंची।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *