लच्छीवाला फ्लाईओवर में पड़ी दरार

जनमंच टुडे/ देहरादून।
उत्तराखंड क्रांति दल ने लच्छीवाला फ्लाईओवर में आई दरार को लेकर लच्छीवाला फ्लाईओवर पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और मामले की जांच कर आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यह फ्लाईओवर जगह जगह से टूट गया है और इसकी रिटेनिंग वॉल भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है, इसमें दोषी ठेकेदारों और अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
दो दिन बाद ही लच्छीवाला फ्लाईओवर के एक हिस्से में दरार आने से नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनियों पर प्रश्नचिन्ह उठने लगे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि फ्लाईओवर कऔरे ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। धर्मवीर सिंह गुसाईं, अवतार सिंह बिष्ट ने कहा कि फ्लाईओवर की जांच करने के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। युवा नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर इस पर जांच नहीं की गई तो फिर उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा व्यापक आंदोलन करेगा। प्रशांत भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बन रहे फ्लाईओवर हैंडोवर होने से पहले ही जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इनका भ्रष्टाचार आम जनता के सामने आना चाहिए। गौरतलब है कि बुधवार रात्रि डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत बड़ासी पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, इसको लेकर भी उत्तराखंड क्रांति दल ने दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की थी।धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल, धर्मवीर सिंह गुसाईं, अवतार सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीमा रावत, सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत भट्ट, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्ड़ियाल और सार्थक सेमवाल, संदीप गुसाईं, विवेक रौथान तथा राहुल रावत आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।