जुलाई 10 को पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडौन व कोटद्वार में राष्ट्रीय लोकअदालत

जनमंच टुडे/ पौड़ी।
आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद के समस्त न्यायालयों मेें मुख्यालय पौड़ी, श्रीनगर लैंसडौन व कोटद्वार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित वाद निपटाए जाने हेतु फौजदारी शमनीय वाद (ऐसे फौजदारी वाद जिनमें कानून समझौता संभव हो), 138 एनआई एक्ट (चैक बांउस ) के वाद, वैवाहिक वाद, श्रम विवादों से संबंधित सभी मामले, मोटर दुर्घंटना प्रतिकर वाद, धन वसूली वाद, अन्य दीवानी वाद (किराया, व्यादेश, विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद, सुखाधिकार वाद), राजस्व वाद जो जिला न्यायालयों में लंबित हों, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, बिजली पानी बिल संबंधित विवाद (अशमनीय को छोड़ कर) साथ ही न्यायालयों में अब तक न पहुंचे निम्नलिखित प्रकृति के प्रकरणों, विवादों को भी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निस्तारित किए जाएंगे। जिसमें चैक बांउस के प्रकरण, बैंक वसूली संबंधित प्रकरण, श्रम संबंधी विवाद, बिजली पानी बिल संबंधी विवाद (अशमनीय को छोड़कर), भरण पोषण वाद, अन्य (शमनीय फौजदारी, वैवाहिक व दीवानी विवाद) निपटाए जाएंगे।