कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश कर रहे पूर्व विधायक

जनमंच टुडे/ रामनगर।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन से खाली हुए नेता प्रतिपक्ष के पद पर होने वाली कांग्रेस विधायक की ताजपोशी पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत द्वारा की गई बयानबाजी पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पलटवार करते हुए इसे कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश करार दिया है। अपने बयान में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पूर्व विधायक पर पूर्व में भी कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष के चुनाव का मामला कांग्रेस विधायकों व पार्टी आलाकमान स्तर का बताते हुए पूर्व विधायक को बयानबाजी न करने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन के पश्चात खाली हुए नेता प्रतिपक्ष पद पर प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने सदन में कांग्रेस के उपनेता करन मेहरा की ताजपोशी किये जाने की वकालत कर पार्टी में हलचल पैदा कर दी थी। सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर रावत की हमलावर बयानबाजी की श्रंखला के बाद उनके इस ताज़ा बयान के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। जिसमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री की चौतरफा राजनैतिक घेराबंदी से भी जुड़ा है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खेमे में समझे जाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री को कवर देते हुए पूर्व विधायक पर तीखा हमला बोल दिया है। नेगी ने अपने बयान में प्रदेश उपाध्यक्ष को पार्टी को कमजोर करने वाला बताते हुए कहा कि आज आप कांग्रेस मैन बन रहे हैं जबकि सल्ट उपचुनाव में तो आप कांग्रेस मैन की भूमिका में नही थे। वहां और रामनगर पंचायत चुनाव में तो आप खुलकर कांग्रेस विरोधी के रूप में नजर आए थे। नेगी ने कहा कि कांग्रेस के दस विधायक अपना नेता प्रतिपक्ष खुद चुन लेंगे। आप कांग्रेस में जबरदस्ती का झगड़ा करवाने की कोशिश मत किजिये। कांग्रेस विधानमंडल दल और हाईकमान तय करेगा उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा, जो भी नेता प्रतिपक्ष बनेगा वो सर्वमान्य होगा। इसलिए नेता प्रतिपक्ष को लेकर किसी को बयानबाजी नहीं करते हुए आलाकमान के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
- सलीम मलिक वरिष्ठ पत्रकार, रामनगर।