मुठभेड़ में दो जवान शहीद
नई दिल्ली/ देहरादून। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) शहीद हो गये । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है।उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। रूद्रप्रयाग के तिनसोली , तहसील – बसुकेदार के देवेंद्र सिंह राणा सुपुत्र भोपाल सिंह राणा , 4 पैरा शहीद हो गये हैं। शहीद का पार्थिव शरीर कल रूद्रप्रयाग पहुंचेगा। जिसके बाद सैनिक सम्मान के साथ भीरी में शहीद देवेन्द्र सिंह का अन्तिम संस्कार किया जायेगा। मुठभेड़ में विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम कोला पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले कमांडो अमित अंथवाल भी मुठभेड़ में शहीद हो गये, हैं। शहीद अमित ने सर्जिकल स्ट्राइक में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। बताया जा रहा है कि अमित की 2019 में सगाई हुई थी और अक्टूबर 2020 में उनकी शादी होनी थी , परिजन उनकी शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद जवानों की शहादत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया और ईश्वर से परिजनों को इस दुख की घड़ी में सबंल प्रदान करने की कामना की है।