विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुटे अफसर

जनमंच टुडे/ पौड़ी।

जिलाधिकारी डा विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देश पर जनपद में राज्य सरकार की ध्वजवाहक योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए रेखीय विभाग के अधिकारियों ने कमर कस ली है।। गुरुवार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी ने जनपद के विकास खण्ड यमकेश्वर के अन्तर्गत ग्रामसभा सिरासू में ग्रामीणों दीनदयाल उपाध्याय आवास गृह योजना एवं वीरचन्द्र सिह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना से संबंधित जानकारी दी गई।  दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अपने पुराने घरों का जीर्णोद्वार कर नये स्वरूप में विकसित करें। जिसमें आने वाले पर्यटकों को सुविधा विद्यमान हो, साथ ही परिसर में किचन गार्डन व फुलवारी आदि विकसित करें जिससे कि पर्यटकों में आकर्षण बनी रहे। कहा कि होमस्टे योजना पर राज्य सरकार विभाग के माध्यम से सहायता प्रदान करती है।

वीरचन्द्र सिंह गढ़वाल पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजना की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं पर राज्य सहायता सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।  कहा कि सिरासू ग्राम सभा में साल भर पर्यटकों से गुलजार रहता है। यहां होमस्टे, होटल, गेस्ट हाउस, टेंट कालोनी, वोटिंग, योगा, मेडिटेशन स्थल आदि का सृजन कर अपने स्वरोजगार को और अधिक मजबूत बना सकते हैं। कहा कि अपने कौशल के अनुसार योजना का चयन कर विभाग के साइट पर ऑनलाइन आवेदन करें व मांगे गए दस्तावेज संकलित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने को कहा। इस अवसर पर विजेन्द्र सिंह, भजन सिंह, वी.बी.सिंह, बुद्धि सिंह,होशियार सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, शक्ति सिंह राणा, सत्यपाल सिंह राणा, वी.एस. रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *