विकास योजनाओं को जल्द पूरा करें अफसर

जनमंच टुडे/पौड़ी/यमकेश्वर।
जिलाधिकारी  डा विजय कुमार जोगदण्डे ने  विकास भवन सभागार में  मुुख्यमंत्री के विकास योजनाओं के घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने अफसरों को घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।  इस दौरान डीएम ने कहा कि अफसर कार्यों को गम्भीरता से ले कार्य मे लापरवाही बरतने वालो को कतई नहीं बख्शा जाएगा। अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा मांगी गयी निर्धारित प्रपत्र पर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि 5 बजे तक अपने अपने विभागों के घोषणाओं की अद्यतन कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित करेंगे, जबकि एक प्रति जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को प्रेषित करें।  कहा कि जनपद में  मुख्यमंत्री ने 203 विकास की घोषणा की है, जिनमें से 88 घोषणा पूर्ण हो चुकी है। 115 घोषणाओं में कार्य गतिमान है।
बैठक में जिलाधिकारी डा जोगदण्डे ने पौड़ी, श्रीनगर, चौबट्टाखाल,लैंसडौन, यमकेश्वर एव कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में हुई  मुख्यमंत्री घोषणाओं का क्रमवार संबंधित अधिकारियों से पूर्ण हो चुके कार्य तथा अवशेष रह गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा। साथ ही कहा कि वन विभाग से वन भूमि हस्तांतरण अपलोड करने की कार्रवाई भी जल्द पूर्ण करें। जिससे अवशेष रह गए कार्यों पर भी जल्द कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा।  उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के जहां पर डीपीआर निर्माण की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं की गई उन्हे एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्तुत  करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य प्रगति पर है उन पर जल्द कार्य पूर्ण करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि थलीसैंण नगर पंचायत कार्यालय भवन का प्रस्ताव 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि बिलखेत में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग सेंटर, कण्वाश्रम को विकसित करने हेतु डीपीआर बनाकर शासन को भेजें। उन्होंने सिंचाई, लोनिवि, पेयजल निगम, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को अवशेष  कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, डीएफओ मुकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी डा एस के बरनवाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी, लोनिवि अरूण पाण्डेय, डीईएसटीओ संजय शर्मा, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, डीएचओ डा नरेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक तोमर, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *