पीएलबी राणा ने लिया कोविड केयर सेंटर का जायजा

जनमंच टुडे/ सतपुली।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के दिशा निर्देश पर शनिवार को पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने कोविड केयर सेंटर पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सेंटर में सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। शनिवार को पीएलबी पुष्पेंद्र राणा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के निर्देश पर सतपुली कोविड केयर सेंटर पहुंचे और निरीक्षण इस दौरान कोविड से संबंधित सुविधाओं की जानकारी डॉक्टर अश्वनी चिकित्सा प्रभारी ने उन्हें दी । डाक्टर ने उन्हें आक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी l उन्हें बताया गया कि सेेंटर में 26 मरीज थे स्वस्थ होने के बाद उनको घर भेज दिया गया ।