गुलदार के हमले में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों को तुरन्त मिले आर्थिक मुवावजा

जनमंच टुडे/ सतपुली।
गुलदार के हमले पर सरकार तुरत मुवाबजा दे इं० डीपीएस रावत गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ समाजसेवी इं डीपीएस रावत ने गुलदार हमले के हमले में जान गंवाने वाले युवक की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने शासन, प्रशासन से तुरन्त मृतक युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही, ग्रामीणों को गुलदार के खौफ से निजात दिलाने की मांग की है।
इं डीपीएस रावत कहा कि ऐसी घटनाएं पहाड़ के ग्रामीण इलाकों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सरकार और वन विभाग कहीं ना कहीं सिर्फ मूकदर्शक बने हुए हैं। अभी हाल ही मे पोखडा ब्लॉक मे भी घटना घटी थी पर इसके बावजूद सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नही की। सरकार को वन अधिनियमों मे बदलाव करना चाहिये। जिससे कि गावँ के आसपास 1 किलोमीटर के दायरे में जानवरों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिये। जिससे कि बाघ के हमले और खेती का नुकसान भी ना हो। उन्होंने कहा कि 2026 का परिसीमन पहाड़ी लोगों के जंगल, जमीन, पानी से अधिकार खत्म कर देगी। इन्हें बचाने के लिये सभी पहाड़ियों को एक होना होगा।
- सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा।