Bjp प्रवक्ता के पद से चौहान व खजानदास की छुट्टी

जनमंच टुडे/देहरादून।
भाजपा ने अपने दो प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी है और उनकी जगह नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रखर वक्ता मुन्ना सिंह चौहान को प्रदेश प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह शादाब शम्स को प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं राजपुर विस क्षेत्र के विधायक खजानदास दास को भी प्रवक्ता के पद से चलता कर दिया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह संसोधन किया गया है।