हल्दीराम नमकीन के मालिक का निधन
एजेंसी। विख्यात नमकीन हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल(57) का बीती रात सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। लोकडाउन कि चलते उनका पार्थिव शरीर भारत नही लाया जा सका। उनका अन्तिम संस्कार सिंगापुर में ही उनकी पत्नी और बेटी की मौजूदगी में किया गया। वह लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे और बीते 3 महीनों से उनका इलाज चल रहा था। देश विदेश में मशहूर हल्दीराम के मालिक महेश अग्रवाल का बीती रात इलाज के दौरान सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया, जिस वक्क्त उनका निधन हुआ उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थी। वह लंबे समय से लीवर के बीमारी से जूझ रहे थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, उन्होंने छोटी उम्र में ही अपना कारोबार को बुलंदियों पर पहुँचा दिया था, और लाखों लोगों को रोजगार दिया। देश विदेश में हल्दीराम एक जानामाना नाम है। लॉकडाउन की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद होने के कारण उनके पार्थिव शरीर को भारत नहीं लाया जा सका और न ही हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक सिंगापुर में उनका अंतिम संस्कार हो पाया। वहीं के रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पत्नी मीना और बेटी अवनी इस वक्त सिंगापुर में हैं। दोनों ने भारतीय दूतावास में देश वापसी के लिए आवेदन किया है।