213 पदों पर खुली भर्ती, जल्द करे आवेदन

जनमंच टुडे/ देहरादून।

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश जल्द पूरी होने वाली है। आपकी यह तलाश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पूरी करने जा रहा है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुरुष बंदी रक्षकों के 200 और महिला बंदी रक्षकों के 13 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। समूह ग के इन 213 पदों के लिए आयोग ने आन लाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 रखी गई है। तो देर किस बात की झटपट फार्म भरिये और अपने सपने को साकार कीजिए।
आयोग द्वारा 28 जून को जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक जुलाई 2021 से इन पदों के लिए आन लाइन आवेदन किया जा सकता है।
 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 रखी गई है। आवेदक नेट बैंकिंग और डेविड कार्ड से 16 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा कर सकता है, इसके बाद शुल्क जमा नही होगी।  किसी भी शारीरिक दक्षता परीक्षा में 50 फीसद अंक लाना अनिवार्य है। 50 फीसद अंक पाने के बाद ही वह चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकता है।
आवेदक को 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण जरूरी है। आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
इन पदों के लिए दिसंबर 2021 को परीक्षा आयोजित होगी। पर्वतीय क्षेत्र के लिये ऊंचाई 160, जबकि मैदानी में 165 होना अनिवार्य है। वजन 55 kg व सीना बिना फुलाए 87.8 होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *