नैनबाग, देहरादून मार्ग जजर्र, जान हथेली में रख सफर कर रहे ग्रामीण

जनमंच टुडे/ नैनबाग, नई टिहरी।

नैनबाग से जिला देहरादून को जोड़ने वाली सड़क जजर्र होने से लोग जान हथेली पर रख यात्रा करने को मजबूर हैं। सड़क की हालत इतनी जजर्र हो रखी है जो हादसों का सबब बना हुआ है। स्थानीय लोग कई बार सड़क के डामरीकरण को लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, इसके बावजूद उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी। समस्या का समाधान न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। जिला टिहरी गढ़वाल के नैनबाग से देहरादून को जोड़ने वाला यमुना पुल पहले लोक निर्माण विभाग थत्युड डिविजन से सम्बंधित था ,जो की अब पुल के बाद का एक किलोमीटर सड़क को कालसी डिवीजन में ट्रांसफर कर दिया गया है। सड़क मार्ग का डामरीकरण 40 वर्षों से न हो ने से बदहाल बनी हुई है, और लोग जान हथेली पर रख आवाजाही करने को मजबूर है। सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर  जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों से गुहार लगा चुके हैं,लेकिन  सड़क आज तक दुरुस्त नहीं हो पाई। सड़क में बड़े, बड़े गढ्ढे होने से चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है, कई स्थान पर सड़क के पुश्ते धंस गए है। इसके बावजूद  सम्बन्धित विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। नैनबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर का कहना है कि सड़क जजर्र होने से हर पल दुर्धटना की संभावना बनी रहती है। सड़क की इतनी बुरी स्थिति है कि यहां मजबूरी में चलना पड़ता है, ना तो विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान दिया और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने उनका यह भी कहना है कि विभाग बेवजह पैसा खर्च कर लेगा, लेकिन जहां जनता के हित की बात है वहां पर क्यों नहीं खर्च हो पाता , इस सड़क से जिला देहरादून के सैकड़ों गांव को जोड़ने वाला मार्ग अभी तक क्षतिग्रस्त हालत में है।

  • टिहरी/नैनबाग से शिवांश कुंवर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *