पार्टी के दिग्गजों ने थपथपाई राकेश की पीठ

जनमंच टुडे/ रामनगर।
ढिकुली गांव में भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय चिन्तन बैठक के कुशल प्रबन्धन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें कार्यक्रम के सफल आयोजन की समाप्ति पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व भी रामनगर में कई प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन करा चुके पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश नैनवाल के कुशल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय जी ने कहा राकेश जैसे ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता पार्टी की अमूल्य धाती हैं, जिनकी मेहनत के दम पर पार्टी को सत्ता में पुनः स्थापित होने से कोई नहीं रोक सकता। श्री अजय जी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कज मौजूदगी में श्री नैनवाल को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया।
रामनगर से वरिष्ठ पत्रकार सलीम मलिक।