आने वाली पीढ़ी नशे के प्रति है जागरूक व सजक

जनमंच टुडे/ सतपुली।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह पर हुए ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अवसर पर थाना सतपुली द्वारा विगत 26 जून को थाना क्षेत्र के स्कूली बच्चो के बीच ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। जिसके परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिए गया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की जवाहर नवोदय विद्यालय खेरासैण ओर राइंका सतपुली के स्कूली बच्चो के द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर ओर जूनियर संवर्ग में कुल 30 छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया था। जिसमें से 12 छात्र छात्राओं को चयनित किया गया । प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण से हाईस्कूल संवर्ग में प्रेरणा आर्य प्रथम , हर्षित चौहान द्वितीय, खुशी पंवार तृतीय ओर जूनियर संवर्ग में साक्षी गुसाईं प्रथम , नित्याषा द्वितीय, शुभम राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
साथ ही राइंका सतपुली से सीनियर संवर्ग में जितेंद्र प्रथम ,सोनिका ध्यानी द्वितीय तथा लवली ध्यानी तृतीय और जूनियर संवर्ग में कोयना प्रथम,तम्मना द्वितीय तथा आयुष बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।चयनित सभी छात्र छात्राओं को थानाध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा की युवा हमारे देश के कर्णधार है और नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम में जिस प्रकार से छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है, निसंदेह ही हमारी आने वाली पीढ़ी नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक ओर सजक है। वहीं उन्होंने बताया की चयनित सभी छात्र छात्राओं को जल्द ही थाने से सम्मानित कर दिया जाएगा ।
- सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा।