महाराज ने शहीद के शहादत को बिसराया

जनमंच टुडे/सतपुली।
भाषणों में देशभक्ति की बड़ी बड़ी बातें करने वाले जनप्रतिनिधियों को शहीद की शहीदी को नमन करने तक का समय नहीं मिलता है। कुछ दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम सकलोनी निवासी जांबाज मनदीप के बहादुरी को सलाम करने राज्य के मुखिया तीरथ सिंह रावत, काबिना मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, समेत भाजपा व कांग्रेस के कई लोग पहुँचे, लेकिन स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने वहां जाना मुनासिब नहीं समझा और शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुँचे। सतपाल महाराज स्थानीय विधायक होने के बावजूद शहीद मनदीप के शहादत को नमन करने तक का समय नहीं निकाल पाए। जबकि क्षेत्रीय विधायक होने के नाते उन्हें सबसे पहले ऐसे मौके पर मौजूद होना चाहिए था। जवान की शहादत की उपेक्षा पर महाराज के प्रति लोगों में नाराजगी बनी हुई है। कुछ दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र के शहीद मनदीप को श्रद्धांजलि देने का सतपाल महाराज के पास समय नहीं है, जबकि मनदीप को नमन करने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित कई अन्य मंत्री और विधायक उनके गांव पहुंचे और मनदीप सिंह की बहादुरी को सैलूट किया लेकिन स्थानीय विधायक होने के बावजूद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शहीद को अंतिम सलामी देने नही पहुंचे और शहीद के शहादत को बिरसा दिया। शहीद के परिजनों और विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सतपाल महाराज का यह रवैया गले नहीं उतर रहा है, और महाराज के इस व्यवहार से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है।