भाजपा विधायक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज

जनमंच टुडे/ हरिद्वार।
हरिद्वार के ज्वालापुर विस सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार बहादराबाद थाने में हाईकोर्ट कोर्ट के आदेश पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है। हरिद्वार जनपद से ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर भाजपा की ही एक महिला नेता ने बहादराबाद थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा है। गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पूर्व ही भाजपा विधायक ने बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला उसके पति व दो अन्य पत्रकार समेत पांच लोगों को ब्लैकमेलिंग के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। विधायक ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी कि कुछ लोग कथित अश्लील वीडियो वायरल कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। विधायक ने आरोप लगाया था कि, रेप के झूठे आरोप लगाकर पीड़िता रुपये ठगना चाहती हैं। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।